Saturday, June 19, 2021

Jio के फ्रीडम प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel लाया धांसू प्लान, No Daily Limit Internet

 लंबे समय से अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान्स देने के चक्कर में टेलीकॉम कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. 

जहां Jio अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए प्लान लेकर आता है, तो वहीं दूसरी कंपनियां भी पिछे नहीं रहती.


लंबे समय से अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान्स देने के चक्कर में टेलीकॉम कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जहां Jio अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए प्लान लेकर आता है तो वहीं दूसरी कंपनियां भी पिछे नहीं रहती. 

बता दें कि अब Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान उतारा है जिसकी खासियत यह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा. 

Jio ने हाल में 447 रुपये के नो-डेटा लिमिट प्लान को लॉन्च किया था. इस प्लान में यूजर्स को बिना डेली लिमिट डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसी के जवाब में अब Airtel ने 456 रुपये का एक नो- डेली डेटा लिमिट प्लान लॉन्च किया है.


Airtel का 456 वाला प्लान


इस एयरटेल प्लान के साथ यूजर्स को 50GB डेटा मिलेगा वो भी बिना किसी डेली लिमिट के, इसका मतलब यूजर चाहें तो एक ही बार में पूरा डेटा इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. 


इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. 

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस Airtel Prepaid Plan के साथ फ्री हेलोट्यून, Amazon Prime Video का 30 दिनों का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium, विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का फायदा और FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.

Jio का 447 वाला प्लान


Airtel का 456 रुपये वाला प्लान Jio के 447 रुपये वाले प्लान से 9 रुपये महंगा है. बता दें कि इस Jio Freedom Plan के साथ भी 50 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है और इस प्लान की भी वैधता 60 दिनों की है. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Jio Cinema, जियो क्लाउड, Jio Tv, जियो सिक्योरिटी और जियो न्यूज का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

JioFiber User को नहीं देनी होगी सिक्योरिटी और इंस्टॉलेशन फीस, Free मिलेगा राउटर, लॉन्च हुए पोस्टपेड प्लान

 

JioFiber यूजर को नहीं देनी होगी सिक्योरिटी और इंस्टॉलेशन फीस 



Free मिलेगा राउटर



लॉन्च हुए पोस्टपेड प्लान



Reliance ने अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट नेटवर्क JioFiber ग्राहकों के लिए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इंस्टॉलेशन फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी है। साथ ही ग्राहकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने पोस्टपेड प्लान को लॉन्च करते हुए कहा है कि अब सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स (राउटर) भी मुफ्त दिया जाएगा।


रिलायंस ने बताया कि JioFiber के पोस्टपेड प्लान 17 जून से लागू होंगे। ये प्लान महज 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत के साथ पेश किए गए हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों को पोस्टपेड प्लान के साथ 1500 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी। बता दें कि मुफ्त इंटरनेट बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन सिर्फ कम से कम 6 माह की वैधता वाले प्लान पर उपलब्ध है।


रिलायंस ने बताया कि पोस्टपेड प्लान में अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। जियो के 399 रुपये वाले शुरुआती प्लान के साथ यूजर को 30 Mbps स्पीड के साथ डेटा मिलेगा। वहीं 699 रुपये वाले प्लान के साथ 100 Mbps स्पीड के साथ डेटा दिया जाता है। तीसरा प्लीान 999 रुपये का है, इस प्लान के साथ 150 Mbps स्पीड से डेटा मिलता है। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान 300 Mbps स्पीड से डेटा मिलेगा।


999 रुपये वाले Jio Fiber कनेक्शन के साथ फ्री OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अतिरिक्त फायदों की बात करें तो इसमें अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट सेलेक्ट, सन नेक्स्ट और होईचोई जैसे 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 15 फ्री OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही 1 हजार रुपये की सिक्योरिटी डिपाजिट पर एक 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

Wednesday, June 16, 2021

Good News for PF Subscribers

: Good News for PF Subscribers : 

जल्द ही आपके PF खाते में आएंगे अतिरिक्त पैसे, 

इस तरह से चेक करें बैलेंस



 निजी क्षेत्र के 8 करोड़ कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपके खाते में जल्द ही अतिरिक्त पैसे भेजने जा रहा है. यह पैसा आपके खाते में बतौर ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा. अगले माह के अंत तक ईपीएफओ आपके खाते में 8.5 फीसदी की दर से पैसे ट्रांसफर कर सकता है. 


अगर आपको भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने नहीं आता है, तो हम आपको यहां पर आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. यहां पर हम आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह से घर बैठे आप पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं.


एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस

अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ से जुड़ा हुआ है तो आपके पीएफ खाते की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगा. इसके लिए आपको EPFO UAN ENG (जिस भाषा में चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर) लिखकर 7738299899 पर भेज दें.


अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आप इसको EPFO UAN HIN लिखरक भेजें. SMS के जरिए जानकारी प्राप्त करने की यह सुविधा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है. PF की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि आपका यूएएन, बैंक खाता, पैन और आधार एक साथ जुड़े हों.

आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर भी जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन, पीएफ पासबुक के लिए आपके पास यूएएन नंबर होना जरूरी है.



मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते की जानकारी कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के बाद आपके खाते के बारे में जानकारी SMS के जरिए मोबाइल पर आ सकती है. लेकिन, यहां पर भी यूएएन, आधार और पैन का एक साथ जुड़ा होना जरूरी है.



ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

  1. ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉगिन करें, उसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें.
  2. ई-पासबुक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  3. यहां पर आपको अपना नाम और यूएएन नंबर भरना होगा. उसके बाद पासवर्ड डालकर कैप्चा पर क्लिक करें.
  4. सभी जानकारियां भरने के बाद आपको एक नए पेज पर आना होगा. यहां पर आपको सदस्य आईडी भरनी होगी.
  5. इसके बाद आपको ईपीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
  6. उमंग ऐप पर भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
  7. अपना उमंग ऐप खोलिए. उसके बाद ईपीएफओ पर क्लिक करें.
  8. आपको कर्मचारियों के लिए मिलने वाली सुविधा के लिए दूसरा पेज खुलेगा.
  9. यहां पर आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना होगा. यहां पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे.

Tuesday, June 15, 2021

You Can Add Upto 5 Profiles In Your Aadhaar

UIDAI in a tweet updated as “You can add up to 5 Aadhaar profiles in your #mAadhaar app. OTP for authentication is sent to the registered mobile number of the Aadhaar holder.





How to create a profile on mAadhaar app?

Launch the app

Tap on the Register Aadhaar tab on the top of the main dashboard.

Create a 4 digit Pin/Password

Provide valid Aadhaar & enter valid Captcha

Enter valid OTP and submit

The profile should get registered





The registered tab would now display the registered Aadhaar Name

Tap on My Aadhaar tab on the bottom menu

Enter 4-digit Pin/Password


My Aadhaar Dashboard appears




How the resident can view the profile?

The profile can be viewed by tapping on the profile summary on the top (profile image, name and Aadhaar number on the cyan tab) in the main dashboard.





Steps to access the Aadhaar profile

Launch the app

Tap on the Aadhaar Profile tab on the top at the bottom of the main dashboard

Enter 4 digit Pin/Password

The front side of the Aadhaar appears. Slide to the left to view the backside.

In order to view other added profiles, keep sliding to left

To view the Aadhaar Profile page and access the services within a tap on the My Aadhaar tab at the bottom of the Dashboard screen.




Where can m-Aadhaar be used?





mAadhaar app can be used anywhere anytime within India. mAadhaar is more than Aadhaar Card in a wallet. On one hand, the mAadhaar profile is accepted as valid ID proof by Airports and Railways on the other resident can use the features in the app to share their eKYC or QR code with service providers who sought Aadhaar verification of their customers before providing Aadhaar services.




How to configure m-Aadhaar applications in the phone (Android & iOS)?


mAadhaar App is available for both Android and iPhone users in India. In order to install the app follow the steps given below

Visit the Google Play Store for Android and to App Store for iPhone.

To make sure you are downloading the right app, check to see if the developer’s name is listed as ‘Unique Identification Authority of India’

Once you open the app, it takes you through the terms and conditions and usage guidelines and language preference settings. Please go through them carefully before continuing further.

Monday, June 14, 2021

5 Cash Transactions That Can Attract I-T Notice

 One needs to remain alert while doing any kind of High Value Cash Transaction because the Income Tax Department has become Highly Vigilant about the Cash Transactions.



In the last few years, Income Tax Department and Various Investment Platforms like Bank, Mutual Fund Houses, Broker Platforms, etc. have been discouraging Cash Transaction by tightening their Rules for public in general. Now a day, these Institutions allow Cash Transaction to a certain limit and in case of slight violation, the Income Tax Department may send Notice to the violator.


Speaking on the Various Cash Transactions that may lead to Income Tax Notice Mumbai-based tax and investment expert Balwant Jain said, “One needs to remain alert while doing any kind of high value cash transaction because the Income Tax Department has become highly vigilant about the cash transactions. 


Today it has various tools through which it will find out that one has done high value cash transaction. For example, if a person invests in Stock Market via Demand Draft using Cash, the Broker will report about the Investment in its Balance Sheet. So, there is need to know the High Value Cash Transaction Limit and one should keep one’s Cash Transactions inside that limit and avoid getting any kind of Income Tax Notice.


Asked about the Top 5 Cash Transactions that can attract Income Tax Notice Balwant Jain listed out the following :-

1] Savings/Current Account: For an individual, the cash deposit limit in savings account is ₹1 lakh. If a savings account holder deposits more than ₹1 lakh in one’s savings account, then the income tax department may send income tax notice. Similarly, for current account holders, the limit is ₹50 lakh and on violation of this limit may also liable for income tax notice.

2] Credit Card Bill Payment: While paying credit card bill, one should not cross ₹1 lakh limit. Violation of this cash limit in credit card bill payment doesn’t go well with the Income Tax Department.

3] Bank FD (Fixed Deposit): Cash deposit in bank FD is allowed but it should not go beyond ₹10 lakh. Violation of this ₹10 lakh limit is also not advisable for a bank depositor making cash deposit in one’s bank FD account.

4] Mutual Fund/ Stock Market/ Debenture: People investing in mutual funds, stocks, bond or debenture must ensure that its cash infusion in the above mentioned investment options doesn’t go beyond ₹10 lakh limit. Failing to maintain this cash infusion limit may lead to income tax department checking your last Income Tax Return (ITR).

5] Real Estate: While buying or selling a property, one must make sure that cash transaction above ₹30 lakh is questionable as income tax department discourages cash transaction beyond this limit in a real estate deal.

Sunday, June 13, 2021

New Rule on PF Account from June 1



EPFO has taken a big decision regarding Provident Fund, as from June 1, 2021, employer has been given the responsibility to make your account Aadhaar verified. If they fail to do so can lead to the stoppage of employer contribution credited to your account. Therefore, it is important that you link your PF account with Aadhaar in time. UAN should also be Aadhaar verified.



EPFO has taken a new decision under section 142 of the Social Security Code 2020. EPFO has instructed the employer that after June 1, if any account is not linked with Aadhaar or UAN is not Aadhaar verified, then its ECR-Electronic Challan cum Return will not be filled. In such a situation, the employer's contribution to the PF account holders can also be stopped.


Also, if the accounts of PF account holders are not linked with Aadhaar, then they will not be able to use the services of EPFO.



Go to the official EPFO website by clicking on the link- www.epfindia.gov.in and log in.



  1. Click on Online Services - e-KYC Portal - link UAN Aadhar.
  2. Upload your UAN number and mobile number registered with UAN account.
  3. You will get an OTP number on your mobile number. Enter the OTP number in the OTP box, enter your 12 digit Aadhaar number and submit the form. Then click on the Proposed to OTP verification option.



  1. Generate OTP on the mobile number or mail linked with your Aadhaar to verify your Aadhaar details.